Post Views 801
June 15, 2017
रिपोर्ट- जयपुर में एक 13 वर्षीय बालिका की हिम्मत ने उसकी जिंदगी को संवार दिया है। दरअसल जयपुर के कालवाड़ में रहने वाले एक परिवार ने अपनी 13 वर्षीय बेटी की शादी 55 वर्षीय बुजुर्ग से तय कर थी। जानकारी के अनुसार शादी इसी 18 जून को होने वाली थी।लेकिन जब उसके मां-बाप बुधवार को शादी की रस्म के लिए गंगापुर सिटी गए तो बालिका ने इसकी जानकारी पड़ौसियों को दी। वहीं नाबालिग ने अपनी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इसके बाद बाल विवाह की सूचना जिला कलक्टर को दी गई। इसके बाद पता लगा कि यहां के मीणा मौहल्ला निवासी परिवार ने गंगापुर सिटी के सैनिक नगर निवासी से बालिका का विवाह तय किया था। शिकायत के बाद तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।वहीं पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि शादी के लिए दस लाख रुपए दिए गए थे। हालांकि यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है। वही पुलिस-प्रशासन ने नाबालिग को जयपुर के अपराजिता संस्थान में भेज दिया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved