Post Views 1071
June 15, 2017
जयपुर। पंचायती राज राज्य मंत्री एवं उदयपुर जिले के प्रभारी धनसिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है। ऎसे में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का दायित्व है कि इन योजनाओं के व्यापक क्रियान्वयन के साथ आमजन को जागरूक करते हुए इनका लाभ अंतिम तबके तक पहुंचे।यह विचार प्रभारी मंत्री ने बुधवार को उदयपुर के ऋषभदेव की साधारण सभा की बैठक में व्यक्त किये। प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा करते हुए योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के साथ इनका शत-प्रतिशत लाभ गरीब एवं जरूरतमंद को दिलाने पर जोर दिया। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ तय समय पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होनें प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ महानरेगा के कार्यों पर भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्र में सड़क विकास के कार्यों की जानकारी लेते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण विकास कार्यों के संबंध में सरपंचों से चर्चा करते हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता से करने को कहा।बैठक में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित ऋषभदेव के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।जनकल्याण में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंप्रभारी मंत्री धनसिंह ने कहा कि जनकल्याण के क्षेत्र में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार के आमजन की सुगमता हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है, इन योजनाओं से आमजन को जोड़कर उन्हें इनका पूरा-पूरा लाभ दिलाने के प्रभावी प्रयास किए जाए।यह बात प्रभारी मंत्री ने बड़गांव पंचायत समिति में आयोजित बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कही। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति पर चर्चा करते हुए इन कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करने को कहा। उन्होंने उपस्थित सरपंच एवं सचिवों से चर्चा करते हुए ग्रामीण विकास के कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved