Post Views 751
June 15, 2017
अजमेर - उत्तर पश्चिम रेलवे , अजमेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में आज दोपहर 12 बजे पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला की अध्यक्षता में आयोजित की गई पेंशन अदालत के समक्ष सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी, पैंशन व परिवार पैंशन गणना से संबंधित मामले प्रस्तुत किये गये जिनका नियमानुसार एवं सहानुभूति पूर्वक विचार करके निस्तारण किया गया।पेंशन अदालत हेतु कुल 13 प्रकरण थे जिन्हें आज अदालत के समक्ष रखा गया जिसमें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित सेवा निवृत्त रेल कर्मी की समस्याओं को अध्यक्ष व मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने सुना व 10 मामलों का अदालत में ही निस्तारण कार दिया गया तथा शेष 3 मामलों का भी शीघ्र निस्तारण के आदेश दिये।इस अदालत मे अपर मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सूर्यप्रकाश, मंडल वित्त प्रबंधक वी सी गुप्ता, मंडल कार्मिक अधिकारी जी आर मीणा व नेमीचंद सिवासिया, मुख्य कार्यालय अधीक्षक रामसिंह, ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे फेडरशन के जोनल अध्यक्ष जे पी विजय तथा वित्त एंव कार्मिक विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है की पेंशन अदालत वर्ष में 2 बार 15 जून व 15 दिसम्बर को आयोजित की जाती है। lसुबह वित्त आयुक्त रेलवे बोर्ड बी एन महापात्रा अजमेर मंडल के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेll। महापात्रा के साथ वित्त सलाहकार व डीएफसीसीआईएल के डायरेक्टर फाइनेंस नरेश सालेचा भी थे।l बी एन महापात्रा ने अजमेर रेलवे स्टेशन और रेल कारखाना का भी निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला ने महापात्रा को अजमेर स्टेशन पर उपलब्ध तथा जारी यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। l रेल कारखाना में निरिक्षण के दौरान मुख्य कारखाना प्रबंधक आर के मूंदड़ा ने बी एन महापात्रा को कारखाना में जारी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । महापात्रा ने अजमेर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं को परखाl । महापात्रा ने अजमेर स्टेशन के निरीक्षण पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा की अजमेर स्टेशन पर काफी सुधार हुआ है कई यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है तथा कोचिंग डिपो के मदार स्थानांतरण और अजमेर स्टेशन के नए प्रवेश द्वार के कार्य भी चल रहे हैं जिसके पश्चात अजमेर रेलवे स्टेशन पर और अधिक यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता सहित मंडल के अन्य शाखा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved