Post Views 831
June 15, 2017
जयपुर । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जोधपुर जिला प्रभारी श्री सुरेन्द्र गोयल ने बुधवार 6 बजे नगरीय जल प्रदाय योजना के अंतर्गत जोधपुर जिले के तख्तसागर के पास बनाए जा रहे फिल्टर प्लांट को रॅा-वॅाटर उपलब्ध करवाने के लिए बनाए जाने वाले पम्पिंग स्टेशन का शिलान्यास किया।जिला प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत जोधपुर शहर की लगभग 6 लाख जनसंख्या लाभान्वित होंगी जिसमें संपूर्ण चौपासनी क्षेत्र, डाली बाई का मंदिर, राजीव गांधी नगर, पाल गांव, शिल्पग्राम, डी पी एस चौराहा क्षेत्र व जाटों की ढाणी के साथ सांगरिया विवेक विहार कुड़ी भगतासनी, विजयराजे नगर, नया राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर, गुलाब सागर, गायत्री नगर, शोभावतों की ढाणी, बासनी द्वितीय चरण, एम्स, सरस्वती नगर, मधुबन सहित विभिन्न क्षेत्र लाभान्वित होंगे।जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी मंत्री ने कहा कि इस कार्य को अगस्त 2018 तक समयबद्ध रूप से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि ए एफ डी की 740.50 करोड़ की योजना के तहत हमें प्रत्येक जोन के नागरिकों को लाभान्वित करना है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को कहा कि हमारा उद्देश्य नागरिकों को मीठा व शुद्ध पेयजल प्रदान करना है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखने के निर्देश दिए।कार्यक्रम में मुख्य अभियंता पी एच ई डी आर के विश्नोई ने योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पम्पिंग स्टेशन से रॅावाटर फिल्टर प्लाण्ट में 125 हॅार्सपॅावर के दो पम्पों द्वारा पहुंचाया जाएगा। पम्पिंग स्टेशन लगभग पांच हजार वर्ग मीटर क्षेत्र का बनेगा । इसके प्रथम चरण में 80 एम एल डी व द्वितीय चरण में 135 एम एल डी रॅावाटर पम्प किया जा सकेगा। अधीक्षण अभियंता पी एच ई डी प्रोजेक्ट सर्किल आई सी जैन ने बताया कि फिल्टर किए गए पानी को मुख्य वितरण पाईप लाईनों द्वारा जोड़ने का कार्य भी किया जाएगा। जिसके तहत 25.97 कि.मी. पाईप लाईनों को बिछाया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved