Post Views 1131
June 14, 2017
जयपुर - राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को राहत देने की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मंशा के अनुरूप राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के माध्यम से डूंगरपुर जिले में एक माह में कुल 17 हजार 365 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी गई है। भीषण गर्मी में अपने ही क्षेत्र में राजस्व समस्याओं का मौके पर ही हाथों-हाथ निदान होने से आम व्यक्ति सुकून महसूस कर रहा है।जिला प्रशासन के निर्देशन में डूंगरपुर में जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान 2017 के तहत अब तक कुल 163 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन कर राहतों की सौगात दी गई है। ग्रामीण अंचलों में आयोजित इन राजस्व अभियान को सफल बनाने में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी के साथ ही स्वयं ग्रामवासी भी सक्रिय सहभागिता निभा रहे हैं। जिले में 8 मई से प्रारंभ इस अभियान के 8 जून तक एक माह में कुल सत्रह हजार तीन सौ पैंसठ राजस्व प्रकरणों का समाधान किया गया है। इसमें तहसील आसपुर में एक हजार 427, गलियाकोट में 821, चिखली में एक हजार 11, झौंथरीपाल में 4 हजार 826, डूंगरपुर में 3 हजार 926, बिछीवाड़ा में एक हजार 664, सागवाड़ा में एक हजार 831, साबला में 712 तथा तहसील सीमलवाड़ा एक हजार 147 प्रकरणों का मौके पर ही समाधान करते हुए शिविर मे पहुंचे लोगों को राहत दी गई । निस्तारित प्रकरणों में धारा 135 के 4 हजार 275, खातादुरूस्ती के 4 हजार 528, धारा 183 के तीन, खाता विभाजन के 613, नए गांव के लिए आवेदन छः, सीमाज्ञान के 393, गैर खातेदारी से खातेदारी के 362, धारा 251 के 47, एवं अन्य 2 हजार 285 प्रकरणों के साथ ही कुल 4 हजार 791 राजस्व प्रतिलिपियां वितरित की गई। इस प्रकार सीमा ज्ञान के लिए आए 62 आवेदनके सहित कुल 17 हजार 365 प्रकरणों में राहत प्रदान की गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved