Post Views 881
June 13, 2017
जयपुर, 13 जून। राजस्थान सरकार की उच्च शिक्षा, तकनीकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन साल हर क्षेत्र में बेमिसाल रहे हैं। केंद्र सरकार ने तीन सालों के 156 हफ्तों में 156 से ज्यादा उपलब्धियां अर्जित की हैं। इन वर्षों में सरकार ने आर्थिक से सामरिक और कृषि से लेकर अंतरिक्ष हर क्षेत्र में नई इबारत गढ़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की जनता मोदी सरकार को प्रशंसक है क्योंकि वह विकास चाहती है। उन्होंने विश्वास जताया कि तमिलनाडु में अगली सरकार हमारी ही होगी। माहेश्वरी मंगलवार को तमिलनाडु के तिरूवण्णामलै जिले में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला, योजना, डिजिटल इंडिया विकसित भारत और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि बाजार, नीम कोटेड यूरिया, सॉयल हैल्थ कॉर्ड, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, नीली क्रांति, प्रधानमंत्री कृषि िंसंचाई योजना, लक्ष्य ओलंपिक मंच योजना, ईशान उदय, नया भारत जैसी ढेरों योजनाएं लाई है, जिससे देश का हर आम नागरिक लाभान्वित हो रहा है।उल्लेखनीय है कि माहेश्वरी केंद्र सरकार की तीन वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चार दिवसीय यात्रा पर तमिलनाडू में हैं। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की और सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों से आमजन को रूबरू कराया। उन्होंने मंगलवार को तिरूवण्णामलै के अरूणाचलेश्वर मंदिर में दर्शन कर स्वच्छ भारत कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके साथ ही उन्होंने कई संगठनों के कार्यक्रमों में भी शिरकत की। माहेश्वरी बुधवार को भी स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और गुरूवार को राजस्थान के लिए रवाना होंगी। गौरतलब है कि प्रदेश के कई मंत्रीगण केंद्र सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए तमिलनाडु की यात्रा पर हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved