Post Views 941
June 13, 2017
जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रपति निर्वाचन की घोषणा कर दी है। निर्वाचन के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की अपेक्षा के लिए 14 जून 2017 को अधिसूचना जारी करेगा।मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने बताया कि 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति चुनाव के लिए यदि आवश्यक हुआ तो मतदान होगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अपेक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 14 जून बुधवार को अधिसूचना जारी करेगा।
भगत ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए नाम-निर्देशन की अन्तिम तारीख 28 जून, नाम निर्देशनों की संवीक्षा की अन्तिम तारीख 29 जून, अभ्यार्थिताएं वापस लेने की अन्तिम तारीख 1 जुलाई है। उन्होंने बताया कि वह तारीख जिस पर यदि अपेक्षित हुआ तो 20 जुलाई 2017 को मतगणना की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर महासचिव, लोकसभा द्वारा आम सूचना 14.06.2017 को जारी की जायेगी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजस्थान विधान सभा के सचिव रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक सचिव, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved