For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102259433
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी |  Ajmer Breaking News: सिन्धी भाषा दिवस, विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने किया पोस्टर का विमोचन |  Ajmer Breaking News: सिन्धी युवा संगठन ने सिन्धी भाषा दिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन |  Ajmer Breaking News: नसीराबाद सदर थाना में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित उसके प्रेमी दिव्यांग ई-मित्र संचालक को गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दाफाश कर दिया है ।  | 

राजस्थान न्यूज़: सफलता की कहानी-राजसमन्द भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ने दिलायी तकलीफों से मुक्ति, उदयराम को मिला बेहतर इलाज का सुकून

Post Views 771

June 11, 2017

जयपुर, 11 जून। राजस्थान सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना गरीबों और जरूरतमन्द मरीजों के लिए खासी सहयोगी एवं सम्बलदायी सिद्ध हो रही है। इस योजना की बदौलत विभिन्न परिवारों के कई रोगियों को इलाज की सारी चिन्ताओं से मुक्त होकर बेहतर उपचार का फायदा मिला है और आज वे भले-चंगे हैं। सरकार की इस योजना से मिले नवजीवन को वे राज का तोहफा मानकर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे और सरकार की तारीफ करते नहीं थकते। राजसमन्द जिले के प्रतापपुरा गांव का 34 वर्षीय उदयराम भी उन भाग्यशाली लोगों में शामिल है जिसे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ने तन्दुरुस्त कर दिया है। उदयराम की पत्नी गंगा बताती है कि मेहनत-मजदूरी कर अपना और परिवार का पेट पालने वाले उदयराम का दिसम्बर-2016 में एक्सीडेंट हो जाने पर महाराणा भूपाल अस्पताल उदयपुर ले गए, जहाँ उसके पैर में रोड डाली गई। उदयराम की एलिजारोव फिक्सेशन बीमारी का इलाज किया गया। यहाँ से उसे जयपुर सिविल हॉस्पिटल भेजा जहां पैर की हड्डी का ऑपरेशन कर टाँके लगाए गए और घर भेज दिया गया। 

ऑपरेशन के 20 दिन बाद उसे वापस बुलाया था लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से उदयराम नहीं जा पाया। आराम नहीं होने पर उदयराम ने कांकरोली में शर्मा हॉस्पिटल जाकर डॉ. अनिल शर्मा को दिखाया। वहां से उन्हें शर्मा मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल उदयपुर भेजा गया, जहाँ डॉ. सूर्यकान्त पुरोहित ने उसका ऑपरेशन किया। गंगा बताती है कि इलाज के बाद अब उदयराम को आराम है। उदयराम का सारा इलाज भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में किया गया। गंगा कहती है कि गांव के सरपंच ने इस योजना के बारे में थोड़ा-बहुत बताया था। डॉ. पुरोहित व अस्पताल वालों ने इस भी इस बारे में बताया। गंगा व उदयराम इस योजना चलाने वालों व अस्पताल के प्रति आभार जताते हुए कहते हैं कि यह योजना न होती तो हमारी जिन्दगी तकलीफों से भर जाती ।



© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved