Post Views 821
June 10, 2017
अजमेर ( सिटी रिपोर्ट) - शिक्षा राज्यमंत्राी ने बताया कि अजमेर के लिए जितनी सौगातें गत तीन वर्षो के दौरान सरकार ने दी है उतनी पहले कभी नहीं दी गयी। विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कुल 26 अरब रूपये के विकास कार्य हाथ में लिये गये है। अजमेर को स्मार्ट सिटी, हेरीटेज योजना प्रदान कर विकास के कार्य करवाये जा रहे है। आनासागर के चारों ओर आठ किलोमीटर में पाथ वे का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि यहां के निवासियों को घूमने का एक अच्छा स्थल उपलब्ध हो। इसके प्रथम चरण में रीजनल काॅलेज के सामने पाथ वे बनाया जा चुका है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved