अजमेर न्यूज़: गत तीन वर्षो के दौरान 38 करोड की सड़कों का निर्माण आम जन को शिक्षा, चिकित्सा एवं पेयजल की सुविधाओं पर विशेष ध्यान विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम तथा नामांकन में हुई बढ़ोतरी
Post Views 801
June 10, 2017
अजमेर । प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्राी वासुदेव देवनानी ने कहा है कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की सोच है कि हर आदमी को उसकी मूलभूत सुविधाएं मुहैया हों, उसी दिशा में काम करते हुए आम जन को शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल एवं बिजली के क्षेत्रा में सुविधाएं प्रदान करने का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गत तीन वर्षो के दौरान ही अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में 38 करोड़ रूपये के सड़क विकास कार्य करवाये गये है।
शिक्षा राज्यमंत्राी शनिवार को अजमेर के माकड़वाली रोड़ स्थित विनायक नगर में नगर निगम कोष से बीस लाख रूपयों से कराये जाने वाले विकास कार्यो का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर में सड़कों के विकास पर पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है। जगह जगह मिसिंग लिंग सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है वहीं नगर निगम कोष से सड़कों एवं नाली निर्माण के विकास कार्य करवाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि आज प्रारंभ किये जा रहे कार्य में विनायक नगर के साथ ही बलदेव नगर में भी सडक एवं नाली निर्माण के कार्य करवाये जायेंगे।