Post Views 741
June 10, 2017
लंदन रिपोर्ट । ब्रिटेन में आठ जून को हुए आम चुनावों में भारतीय मूल के 12 सांसद चुने गए हैं। पहली बार ब्रिटेन में एक सिख महिला सांसद चुनी गई है और पहली बार ही एक पगड़ीधारी सिख भी सांसद चुने गए हैं। पहले हाउस ऑफ कामंस में भारतीय मूल के दस सांसद थे। इस बार उनकी संख्या दो बढ़ गई है। यह इजाफा लेबर पार्टी के सांसदों की संख्या में हुआ है। उसके पहले पांच थे लेकिन इस बार सात सांसद जीते हैं। कंजरवेटिव पार्टी से पहले की तरह पांच सांसद चुने गए हैं।
लेबर पार्टी की प्रीत कौर गिल ने बर्मिंघम एजबास्टन सीट से जीती है। उन्होंने कंजरवेटिव पार्टी के उम्मीदवार को हराया है। गिल ने कहा- मैं खुश हूं कि मुझे एजबास्टन का अगला सांसद बनने का अवसर दिया गया। यहां मेरा जन्म और मेरी परवरिश हुई है। मैं मेहनत और लगन के साथ एजबास्टन की जनता के साथ सहयोग बढ़ाना चाहती हूं। मुझे लगता है कि हम मिल कर बड़े लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
जीत दर्ज करने वाले दूसरे उम्मीदवार तनमनजीत सिंह देसाई हैं, जिन्हें तान के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने स्लोघ सीट जीती है। वे लेबर पार्टी के पहले सिख सांसद बन गए हैं। देसाई ने कहा कि वे उस शहर की सेवा करना चाहते हैं, जहां उनका जन्म हुआ है। सिख फेडरेशन यूके ने एक बयान जारी कर कहा- सारा श्रेय लेबर पार्टी को जाता है, जिसने सिखों को जीतने वाली सीटों पर चुनाव लड़ने का अवसर देने का साहसिक कदम उठाया।
लेबर पार्टी के दूसरे पगड़ीधारी सिख कुलदीप सहोता को कंजरवेटिव पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी से महज 720 वोटों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। कंजरवेटिव पार्टी की प्रीति पटेल ने एसेक्स के विथम में अपना कब्जा कायम रखा है। आलोक शर्मा रीडिंग वेस्ट में और शैलेश वारा कैम्ब्रिजशायर नार्थ वेस्ट से जीते हैं। रिषी सुनाक और सुएला फर्नांडीस ने भी अपनी सीट पर कब्जा कायम रखा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved