Post Views 811
June 10, 2017
रिपोर्ट - कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से हुई मुलाकात पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से जानना चाहा है कि उन्होंने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के बारे में शरीफ से बात की या नहीं। गौरतलब है कि अस्ताना में शंघाई शिखर सम्मेलन, एससीओ की बैठक के पहले दिन गुरुवार को मोदी और शरीफ की थोड़ी देर की मुलाकात हुई थी, जिसमें मोदी ने शरीफ से उनकी सेहत और उनकी मां का हालचाल पूछा था।
इस पर कांग्रेस ने तंज करते हुए उनसे जानना चाहा कि मोदी ने नवाज शरीफ से उनका स्वास्थ्य और उनकी मां के बारे में तो पूछ लिया लेकिन क्या उन्होंने कुलभूषण जाधव के बारे में भी पूछा, जिसे पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को कहा- हम प्रधानमंत्री से यह सवाल पूछना चाहेंगे कि क्या जब उन्होंने नवाज शरीफ से उनके स्वास्थ्य और उनकी मां के बारे में पूछा तो उन्होंने कुलभूषण जाधव के बारे में भी पूछा। क्या उन्होंने पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार की जा रही गोलाबारी के बारे में भी पूछा। क्या उन्होंने पाकिस्तानी सेना द्वारा हमारे जवानों के सिर काटे जाने की घटनाओं के बारे में भी पूछा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा – देश के अंदर कुछ और बात कही जाती है और बाहर जाने पर हम देखते हैं कि प्रधानमंत्री वहां शरीफ के साथ बातचीत कर रहे हैं। मोदी और शरीफ ने गुरुवार की रात कजाखस्तान के अस्ताना में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक दूसरे का अभिवादन किया। 25 दिसंबर 2015 को लाहौर में हुई मुलाकात के बाद दोनों का पहली बार आमना सामना हुआ है। उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी अचानक लाहौर पहुंच गए थे। उसके बाद से सीमा पार से कई बार हमले हुए हैं और संघर्षविराम का उल्लंघन हुआ है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved