Post Views 1181
June 9, 2017
अजमेर (सिटी रिपोर्ट ) - चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने अब जनता के बीच जाने से पहले खुद को स्वास्थ्य करने के लिए कवायद शुरू कर दी है इसी के तहत आज शहर देहात जिला इकाई की बैठक स्थानीय इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई इस बैठक में देहात और शहर के तमाम बड़े पदाधिकारियों सहित पूर्व मंत्री पूर्व विधायक सहित वर्तमान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई चुनाव से पूर्व पार्टी का फीडबैक लेने और कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़ाव की बात को लेकर प्रदेश कांग्रेस के पीआरओ कुलवंत राय सिंह ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका दर्द साझा किया आश्चर्य की बात तो यह रही कि अपने निर्धारित समय पर शुरू हुई बैठक महज 15 मिनट में ही राष्ट्रगान के साथ संपन्न कर दी गई इस बैठक को लेकर कुछ वरिष्ठ कांग्रेसियों ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया की महत्वपूर्ण समझे जाने वाली इस बैठक को जानबूझकर समय से पूर्व ही निपटा दिया गया और प्रदेश से आए बड़े नेता कुलवंत सिंह को कार्यकर्ताओं से मिलने नहीं दिया गया तो वहीं दूसरी ओर इस बैठक में पहुंचे कुलवंत सिंह ने बताया कि इस बैठक के माध्यम से वे कार्यकर्ताओं से सीधा जुड़ाव करेंगे और उन कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों से पूर्व जनता के समक्ष जाने और कांग्रेस की रीति-नीति का उचित प्रचार-प्रसार करने का आवाहन करेंगे इस मौके पर शहर अध्यक्ष विजय जैन देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ नसीराबाद के विधायक रामनारायण गुर्जर पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया पूर्व विधायक ब्रम्हदेव कुमावत पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और पूर्व शहर अध्यक्ष महेंद्र सिंह रलावता पूर्व विधायक डॉक्टर राजकुमार जयपाल ब्लॉक अध्यक्ष सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved