Post Views 1991
June 9, 2017
अजमेर (सिटी रिपोर्ट ) - आरक्षण व्यवस्था की समीक्षा करने और भील वर्ग को आरक्षण का लाभ दिलाने की मांग को लेकर राजस्थान भील समाज आरक्षण संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे भील समाज के लोगों ने सरकार पर आरोप लगाया कि आदिवासी भील समाज 67 वर्ष पुरानी आरक्षण व्यवस्था की समीक्षा की मांग करता है ज्ञापन देने आए भील समाज के लोगों ने सरकार के खिलाफ पुकार लगाते हुए कहा कि आज की महंगी शिक्षा प्राप्त कर हर सरकारी नौकरी उनसे छीनी जा रही है सरकार और जिला प्रशासन के समक्ष अपनी मांगों को लेकर आए भील समाज के लोगों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपने रोज का इजहार किया ज्ञापन देना है लोगों ने कहा कि आजादी के 70 वर्ष बाद भी गरीब भील वर्ग आरक्षण से पूरी तरह वंचित है क्योंकि एसटी वर्ग में जो वर्ग है वहार इस तरह से क्ष में जबकि भील समाज के लोगों को इस आरक्षण लाभ नहीं मिल पा रहा ज्ञापन देने आए भील समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि बिल वर्ग में भील गरासिया शायरियां दामोर आदि आते हैं जिंहें ST में आरक्षण जनसंख्या के अनुपात में 12 प्रतिशत में से अलग आरक्षण व्यवस्था होनी चाहिए ज्ञापन देने आए भील समाज के लोगों ने मांग की कि राजस्थान में क्षेत्रीय आबादी के लिए व्यवस्था लागू की जाए ज्ञापन दे रहे भील समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की है कि कानून संबंध संविधान के अनुसार वंचित में शोषित वर्ग के लिए एसटी आरक्षण में उचित व्यवस्था कर डूबते हुए भील समाज के प्राणों को बचाया जाए इस मौके पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष धर्मी चंद भील सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved