Post Views 1071
June 9, 2017
अजमेर (सिटी रिपोर्ट ) - मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के नाम पर राज्य के कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन सरकार द्वारा लिए जाने की व्यवस्था को लेकर विरोध के सुर तेजी से मुकर होने लगे हैं मुख्यमंत्री की इस योजना को जनता के पैसे की बर्बादी करार देते हुए अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा अजमेर में आज मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जल स्वावलंबन योजना के नाम से उनका एक दिन का वेतन काटा जाने की कार्यवाही का तीखा विरोध दर्ज करवाया है इस योजना के तहत 1 दिन के वेतन काटे जाने से खफा कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की योजना जल स्वावलंबन को आधार बनाकर राज्य के कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटने की है इस पर महासंघ अपना विरोध दर्ज करवाता है सरकार अपने निर्णय पर पूर्ण विचार कर इस तरह स्थापित करें महासंघ के लोगों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और कर्मचारियों के 1 दिन का पैसा काटे जाने की कार्यवाही का विरोध दर्ज करवाया कर्मचारियों का दर्द था कि जुलाई महीने में स्कूल और कॉलेजों में एडमिशन होते हैं ऐसी स्थिति में परिवार पर खर्च का बोझ बढ़ जाता है साथ ही प्रदेश महासंघ जिला महासंघ आपदा प्रबंधन जैसे कार्य जैसे बाढ़ भूकंप में महामारी में योगदान के लिए तत्पर रहता है कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि यदि योजना सरकार की है तो गत 2 वर्षों से चल रही है ऐसी स्थिति में कर्मचारियों का वेतन क्यों काटा जा रहा है जबकि सातवें वेतन आयोग की घोषणा नहीं की गई है प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का वध सरकार की इस नीति से बेहद आक्रोशित है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved