Post Views 1031
June 9, 2017
रिपोर्ट- सऊदी अरब और दोहा से संबंध तोड़ने वाले इसके सहयोगी देशों ने आतंक से जुड़े कुछ व्यक्तियों और संस्थाओं की एक सूची जारी की है, जिनका कतर से संबंध है। लिस्ट में 59 व्यक्तियों और 12 संगठनों के नाम हैं, जो किसी न किसी तरह आतंकवाद को बढ़ावा देने से जुड़े हैं और कतर पर उनसे संबंध रखने का आरोप है। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और बहरीन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, यह लिस्ट कतर से जुड़ी है और इससे कतर की पॉलिसी का दोहरापन झलकता है।
बयान में कहा गया है, इससे पता चलता है कि कतर एक ओर आतंकवाद से लड़ने की घोषणा करता है तो दूसरी ओर अलग-अलग आतंकी संगठनों की मेजबानी करता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved