Post Views 831
June 9, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माह के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका इस माह के अंत में वाशिंगटन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने का इंतजार कर रहा है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नौअर्ट ने गुरुवार को कहा कि हम भारतीय प्रधानमंत्री से यहां वाशिंगटन में मिलने के लिए उत्सुक हैं. मेरा मानना है कि ऐसा इस माह के अंत में होगा.प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर व्हाइट हाउस की एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस माह के अंत में वाशिंगटन जा सकते हैं. बैठक की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है. ट्रंप के प्रशासन के दौरान यह मोदी की पहली अमेरिका यात्रा होगी. दोनों ही देश के नेता एक-दूसरे से फोन पर कम से कम तीन बार बात कर चुके हैं. अमेरिका में ओबामा प्रशासन के दौरान मोदी ने बराक ओबामा के साथ रिकॉर्ड आठ बार बैठकें की थीं, मोदी ने तीन बार वाशिंगटन की यात्रा की जबकि ओबामा ने ऐतिहासिक रूप से वर्ष 2015 में भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.आपको बता दें कि हाल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को अलग करने के बाद कई देश के नेताओं ने इस पर अमेरिका की आलोचना की है. अमेरिका के इस कदम से चीन, भारत जैसे देशों पर भी इसका सीधा असर पड़ेगा. यूरोप के देशों ने भी अमेरिका के इस निर्णय की आलोचना की है, और चीन से आगे का कदम उठाने को कहा है.हालांकि अभी पीएम मोदी का अमेरिका दौरा अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन ऐसे आकलन लगाए जा रहे हैं कि मोदी 26-27 जून को अमेरिकी दौरे पर जा सकते हैं. बता दें कि पेरिस जलवायु समझौते के अलावा ट्रंप प्रशासन के द्वारा लिया गया H1B वीजा का फैसला भी भारत के हितों के खिलाफ ही था, जिसका असर सीधे तौर पर IT सेक्टर पर पड़ा था.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved