Post Views 801
June 9, 2017
अलगाववादियों की फंडिंग को लेकर इंडिया टुडे-आजतक के खुलासे से बौखलाए हुर्रियत नेता अब सरकार के खिलाफ लामबंदी की तैयारी में हैं. आज श्रीनगर में हुर्रियत ने बंद का ऐलान किया है. बंद से पहले ही हुर्रियत कांफ्रेंस के कई नेताओं को नजरबंद किया गया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जुटे कई नेताओं को नजरबंद किया है. मीरवाइज उमर फारुक और हिलाल अहमद वार को श्रीनगर के डाउन टाउन एरिया में सुबह ही नजरबंद कर दिया गया. दोनों नेता विरोध रैली की तैयारी कर रहे थे. गुरुवार की शाम को मीरवाइज उमर फारुक ने हुर्रियत नेताओं की बैठक बुलाई थी. बैठक में अलगाववादियों के खिलाफ एनआईए जांच को लेकर रणनीति तैयार की गई. इसके अलावा जुम्मे की नमाज के बाद श्रीनगर में अलग-अलग जगहों पर आंदोलन का खाका भी तैयार किया गया था.
आजतक-इंडिया टुडे ने ऑपरेशन हुर्रियत के जरिये अलगाववादियों को पाकिस्तान से मिल रही फंडिंग की पोल खोली थी. इसके बाद एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के अलावा हरियाणा और दिल्ली में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान करोड़ों की करेंसी और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए थे. कई हुर्रियत नेताओं से पूछताछ भी की गई थी. हालांकि हुर्रियत नेता इस कार्रवाई को साजिश करार दे रहे हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved