Post Views 801
June 9, 2017
उत्तर पूर्वी इंग्लैंड के न्यूकाशल इलाके में स्थित एक जॉब सेंटर में चाकू से लैस एक शख्स ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया है.पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. हमलावर को समझाने के लिए घटनास्थल पर विशेषज्ञ मध्यस्थों को भेजा गया है.पुलिस ने बताया कि पास ही स्थित मेट्रो स्टेशन को एहतियातन बंद करा लिया गया है. पुलिस ने कहा, जब पुलिस अफसर वहां पहुंचे तो पाया कि चाकू लिए एक शख्स जॉब सेंटर परिसर में घुस रहा है. उन्होंने कहा, हम फिलहाल यह मान कर चल रहे हैं कि यह शख्स अक्सर ही जॉब सेंटर आया करता था और उसने वहां कई कर्मचारियों को बंधक बना रखा है बता दें कि ब्रिटेन में हाल के दिनों दो आतंकी हमले देखें गए हैं. पहला हमला 23 मई को मैनचेस्टर में आयोजित मशहूर पॉप गायिका एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट के दौरान हुआ, जिसमें 22 लोग की मौत हो गई थी. वहीं शनिवार 3 जून की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने राजधानी के मशहूर लंदन ब्रिज पर राहगीरों को कुचल दिया और फिर हमलावरों ने नीचे उतर कर लोगों पर चाकुओं से हमला करने लगे. पुलिस ने इन तीनों हमलावरों को मार गिराया था. इन घटनाओं के बाद पुलिस अलर्ट पर है, हालांकि उसने इस ताजा वारदात में आतंकी हाथ होने की आशंका से इनकार किया है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved