Post Views 11
June 6, 2017
रिपोर्ट- मोदी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा सुधार करने जा रही है। दरअसल मोदी सरकार की योजना यूजीसी (UGC) और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) की जगह एक नया रेग्युलेटर बनाने जा रही है। इसका नाम हायर एजुकेशन एंपावरमेंट रेग्युलेशन एजेंसी रखा जाएगा। काफी समय से इस हायर एजुकेशन पर नियामक बनाए जाने की वकालत की जा रही थी। लेकिन पिछले मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बैठक में यह नियामक बनाने का फैसला लिया था। आपको बता दें कि इस नियामक के बन जाने से शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े सुधार हो सकते हैं।हायर एजुकेशन एंपावरमेंट रेग्युलेशन एजेंसी आने में अभी फिलहाल समय लगेगा। क्योंकि इसके लिए सरकार को कई मौजूदा नियमों में संशोधन करना होगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved