Post Views 851
June 1, 2017
हजारीबाग-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में आज हजारीबाग बंद हैl बंदी के दौरान जिला परिषद चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से लौट रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बुधवार सुबह दूसरे समुदाय के लोगों ने घेरकर लाठी-डंडे व पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में बस चालक व बजरंग दल के 11 कार्यकर्ता घायल हो गए। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण घटना के बाद तनाव की स्थिति है। एहतियातन शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। दूसरी ओर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमले के सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।बुधवार सुबह करीब 10 बजे सरस्वती विद्या मंदिर कुम्हारटोली से 60 कार्यकर्ताओं को लेकर बस जाहिर हुसैन रोड से होकर नया बस स्टैंड जा रही थी। बस में कार्यकर्ता जयश्री राम के नारे लगाते आ रहे थे। बताया जाता है कि इस दौरान बस किसी दूसरे वाहन में सट गई। इससे नाराज मुहल्ले के लोगों ने नाले के पास सड़क पर ट्रैक्टर लगाकर बस को रोक दिया गया। फिर अचानक से बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने बस पर धावा बोल दिया।कुछ लोगों ने बस पर पथराव शुरू कर दिया। बस से कुछ लोगों ने बाहर निकलकर भागने की कोशिश की तो हमलावरों ने गेट पर ही घेरकर उन्हें लाठीडंडे लोहे की रॉड और हॉकी स्टिक से पीटना शुरू कर दिया। बस के चालक नीलू महतो को सिर पर डंडा मारकर घायल कर दिया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved