Post Views 1101
June 1, 2017
पटना -भाजपा के फायरब्रांड नेता व केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व उनके परिवार पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद का परिवार जंगल राज का ब्रांड अंबेसडर है। गिरिराज ने यह भी कहा कि दो सौ फीसद तय है कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा।मीडिया से बातचीत में बीफ फेस्टिवल के आयोजन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन करने वालों में अगर हिम्मत है तो पोर्क फेस्टिवल कर के दिखाएं। उन्होंने देश कुछ मुख्यमंत्रियों व कांग्रेस पार्टी को वोटों के सौदागर की संज्ञा देते हुए कहा कि वे मवेशियों के वध के लिए बिक्री पर रोक के केंद्र के निर्णय का विरोध वोटों के लिए कर रहे हैं। विदित हो कि पश्चिम बंगाल तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक ने वध के लिए पशुओं की बिक्री पर रोक का विरोध किया है।बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे गिरिराज ने ये बातें दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। विदित हो कि गिरिराज बिहार की महागठबंधन सरकार के बड़े आलोचक रहे हैं। उन्होंने लालू प्रसाद व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समय-समय पर निशाने पर लिया है। हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि नीतीश कुमार धृतराष्ट्र हैं वहीं लालू ब्लैकमेलर हैं। लालू प्रसाद के खिलाफ उनका ताजा बयान इसी की कड़ी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved