Post Views 781
June 1, 2017
शिमला-यदि कोई नवनियुक्त अध्यापक दिए गए स्कूल में निर्धारित समय के बीच उपस्थिति दर्ज नहीं करवाएगा तो उसकी छुट्टी कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार को चमियाणा पंचायत में वरिष्ठ माध्यमिकपाठशाला भटठाकुफर के भवन के उदघाटन के दौरान कहा कि जो नवनियुक्त प्रथम नियुक्ति में दिए गए स्कूल में उपस्थिति नहीं देंगे उनके स्थान पर नए अध्यापक को नियुक्त कर दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छे अध्यापकों की ज्यादा आवश्यकता है, इसलिए नवनियुक्त अध्यापकों को अपने नियुक्ति स्थल पर तुरंत उपस्थिति देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नियुक्ति और स्थानांतरण के मामले में सरकार का निर्दयी रवैया नहीं है और कर्मचारियों को भी लोगों की भावना और समाज की अपेक्षाओं को समझना होगा। कर्मचारियों को स्थानांतरण की अपेक्षा सेवा पर ध्यान देना चाहिए और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सेवा देने के लिए स्वयं पहल करनी चाहिए।प्रतिस्पर्धा के इस युग में जरूरी है कि स्कूल में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाई जाए, ताकि उन्हें शिक्षा के उपरांत तुरंत रोजगार मिल सके। मुख्यमंत्री ने चमियाणा पंचायत में आर्वेदिक औषधालय की घोषणा की और लोक निर्माण विभाग को स्कूल की चारदिवारी के निर्माण के निर्देश दिए। इस मौके पर स्थानीय विधायक अनिरुद्ध सिंह ने स्थानीय समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। अपने क्षेत्र की विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी। क्षेत्र की तीन सड़कों की 1100 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजी गई और शीघ्र ही नाबार्ड से यह राशि जारी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि चुरूट नाला सड़क के निर्माण के लिए भी टेंडर हो चुके हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved