Post Views 901
June 1, 2017
नोएडा - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढ़ू सुरेश कुमार बंसल के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले राहुल शर्मा पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। हालांकि, इस हमले में राहुल बाल-बाल बच गए। इस हमले के बाद दिल्ली की सियासत तेज हो गर्ई है। बता दें कि राहुल शर्मा ने सुरेश कुमार बंसल पर सीवर व सड़क के निर्माण के ठेके में गड़बड़ी का आरोप लगाया था मालूम हो कि राको के चेयरमैन राहुल शर्मा ने दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र बंसल की कंपनी को नियमों को ताक पर रखकर करीब 10 करोड रुपए का फायदा पहुंचाया गया था।बदमाशों ने राहुल की कार को रोक कर गोली चलाने का प्रयास किया गोली चलने से पहले ही राहुल ने हमलावरों की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी और वहां से भाग निकले। राहुल की एंटी करप्शन ब्यूरो में गवाही चल रही है। उनका आरोप है कि इसी के चलते उन पर हमला किया गया है।केजरीवाल के साढ़ू सुरेश की मौत हो चुकी है। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी सोसायटी में राहुल शर्मा रहते हैं। राहुल रोड्स एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन (एनजीओ) के फाउंडर हैं। बुधवार शाम वह अपने चचेरे भाई वरूण शर्मा के साथ इनोवा कार में सवार होकर दिल्ली जाने के लिए गौर सिटी सोसायटी से निकले।गौर सिटी गोलचक्कर के समीप मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोका और फायर कर दिया। लेकिन बदमाशों की गोली पिस्टल में ही फंस गई। इसी बीच मौका पाकर राहुल ने कार से बदमाशों की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बदमाश गिर पड़े और राहुल मौका पाकर वहां से भाग गए। घटना के तुरंत बाद पीडि़त ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढ़ू सुरेश बंसल और पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत नौ मई को हुई। इस मामले में तीन मुकदमे एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज कराए गए हैं।रोड्स एंटी करप्शन संस्था एनजीओ के संस्थापक राहुल शर्मा की शिकायत पर दर्ज हुए इन मुकदमों की जांच चल रही है। आरोप है कि 2015-16 में दिल्ली में सड़कों व सीवर लाइन के टेंडर में बंदर बांट की गई है।आरोप है कि अधिकारियों पर दबाव बनाकर सुरेश बंसल ने एक फर्म के नाम दस करोड़ रुपये का फर्जी बिल पास करवाया है। पीडि़त का आरोप है कि मुकदमा दर्ज कराने के बाद से उसे लगातार धमकी मिल रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved