Post Views 781
June 1, 2017
नई दिल्ली - सरकार के तीन साल पूरे होने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने मंत्रालय के कामकाज का ब्यौरा जनता के सामने रखा। जेटली ने कहा कि बीते तीन साल अर्थव्यवस्था के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण रहें। जहां एक ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संरक्षणवादी नीतियों को बढावा दिया गया, वहीं घरेलू मोर्चे पर भी मानसून बीते साल बेहतर नहीं रहा। लेकिन इन चुनौतियां के बाद भी पारदर्शिता बढ़ने से अर्थव्यवस्था में भरोसा लौटा है। जेटली ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि नोटबंदी से इकोनॉमी मजबूत हुई है। साथ ही जीएसटी लागू होने के बाद अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। साथ ही नोटबंदी के बाद टैक्स से होने वाली आय में 18 फीसद का इजाफा हुआ है। जेटली ने कहा कि नोटबंदी से तीन बड़े फायदे हुए। पहला, डिजिटाइजेशन को बढ़ावा मिला है। दूसरा टैक्स देने वालों की संख्या में इजाफा हुआ और तीसरा अर्थव्यवस्था में नकदी का इस्तेमाल कम हुआ है। गौरतलब है कि सरकार न 8 नबंवर को नोटबंदी का फैसला लिया था जिसके बाद 1000 और 500 रुपए के नोट लीगल टेंडर नहीं रहे थे।जीएसटी पर बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद बड़ा बदलाव आएगा। साथ ही यह भरोसा दिलाया कि सभी राज्य 1 जुलाई से जीएसटी लागू करने के लिए तैयार हैं। श्रीनगर में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक काफी सकारात्मक रही। जेटली ने कहा कि जीएसटी का कोई भी बुरा असर नहीं होगा। जीएसटी पर बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद बड़ा बदलाव आएगा। साथ ही यह भरोसा दिलाया कि सभी राज्य 1 जुलाई से जीएसटी लागू करने के लिए तैयार हैं। श्रीनगर में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक काफी सकारात्मक रही। जेटली ने कहा कि जीएसटी का कोई भी बुरा असर नहीं होगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved