Post Views 1001
May 30, 2017
राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में दवा दुकानें मंगलवार को बंद रहेंगी। अस्पताल से लेकर शॉपिंग कांप्लेक्स तक की दवा दुकानों में ताला लटका रहेगा। केंद्र सरकार की नई नीति के विरोध में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान को झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने समर्थन दिया है सिर्फ राजधानी रांची में 1200 से भी अधिक दवा दुकानें बंद रहेंगी। इसमें थोक से लेकर खुदरा विक्रेता तक शामिल होंगे। सरकार की ओर से संचालित जेनरिक दवाओं की दुकानें खुली रहेंगी। दवा कारोबारी धरना-प्रदर्शन के माध्यम से विरोध दर्ज कराएंगे। जेसीडीए के सचिव अमर कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार दवा कारोबारियों का शोषण कर रही है। ड्रग पोर्टल पर दवा निर्माता सीएनएफ एजेंट स्टॉकिस्ट को पंजीकरण कराना होगा।बिना रजिस्ट्रेशन दवा बिक्री की इजाजत नहीं होगी। दवा विक्रेताओं को डॉक्टर की पर्ची को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा तभी वह किसी को दवा दे सकेंगे। यह गलत है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बिल अपलोड करना होगा। थोक कारोबारियों को इनवाइस अपलोड करनी होगी। ये नियम पूरी तरह से औचित्यहीन हैं। जिन जगहों पर इंटरनेट की सुविधा नहीं है वहां के व्यापारियों को सबसे ज्यादा दिक्कत होगी। ऐसे नियमों को दवा व्यापारी बर्दाश्त नहीं करेंगे।अध्यक्ष श्रीकृष्ण प्रधान ने कहा कि सरकार बिना फॉर्मासिस्ट दवा बेचने पर रोक लगा रही है, जबकि अवैध तरीके से ऑनलाइन दवा बिक्री पर कोई रोक नहीं हैं। ड्रग लाइसेंस के नवीनीकरण शुल्क को तीन हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने का प्रस्ताव है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved