For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 116727074
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: गणतंत्र दिवस-2026 को समारोह पूर्वक मनाने के लिए झांकियों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश की अध्यक्षता में गुरूवार को किया गया।  |  Ajmer Breaking News: पीएम किसान उत्सव दिवस ,मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित |  Ajmer Breaking News: वंदे मातरम्  @ 150 जिले में 26 जनवरी तक राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक आयोजनों की श्रृंखला |  Ajmer Breaking News: ​अजमेर में दो दिवसीय अल्फा-2026 अरावली लिटरेचर फेस्टिवल का भव्य समापन |  Ajmer Breaking News: हजरत बाबा बादामशाह साहेब उवैसिया र.अ. का उर्स दिनांक 22 जनवरी 2026 को उनके शिष्यों एवं भक्तों द्वारा दरगाह बाबा बादामशाह शाही सोमलपुर में श्रद्धा, शालीनता एवं उमंग के साथ मनाया |  Ajmer Breaking News: अजमेर नगर निगम की अतिक्रमण रोधी शाखा द्वारा सड़क किनारे अवैध रूप से नॉन वेंडिंग जोन में लगने वाले फूड कार्ट,ठेले और केबिन हटाने की कार्रवाई, |  Ajmer Breaking News: अजमेर नई कोर्ट के बाहर महिला अधिवक्ता का हुआ एक्सीडेंट, अधिवक्ता लगातार कर रहे हैं स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग |  Ajmer Breaking News: खाद्य सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में बने मेवाड़ मार्का ब्रांड के देशी घी और नारियल बुरादे के सैंपल लिए ओर खाद्य प्रयोगशाला भेजे। |  Ajmer Breaking News: महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार और अनियमितताओ जाँच की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर सुभाष उद्यान स्थित नेताजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण विभिन्न संस्थाओं द्वारा देशभक्ति पूर्ण गीतों की प्रस्तुति | 

अजमेर न्यूज़: पीएम किसान उत्सव दिवस ,मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

Post Views 01

January 22, 2026

किसान देश की आत्मा है, उनका सम्मान ही राष्ट्र की समृद्धि —श्री भागीरथ चौधरी

पीएम किसान उत्सव दिवस ,मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

किसान देश की आत्मा है, उनका सम्मान ही राष्ट्र की समृद्धि —श्री भागीरथ चौधरी

अन्नदाता के सम्मान से ही सशक्त होगा भारत — श्रीमती अनीता भदेल

अजमेर, 22 जनवरी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 5वीं किश्त के हस्तांतरण तथा ग्राम उत्थान शिविर के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का गुरुवार को सीधा प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम में तबीजी स्थित राष्ट्रीय मसाला अनुसंधान संस्थान केंद्र के ऑडिटोरियम में किया गया। इसमें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी तथा अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनीता भदेल ने सहभागिता कर किसानों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।
 राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सिरोही में किया गया। जहां श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा किसानों, महिलाओं एवं श्रमिकों को 1500 करोड़ रुपए से अधिक के आर्थिक लाभ का हस्तांतरण करते हुए ग्राम उत्थान शिविर का शुभारंभ किया गया। 
  केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। इसमें कृषि रोड की हड्डी एवं किसान उसकी आत्मा है। अन्नदाता देश की विशाल जनसंख्या का पेट भरने का ईश्वरतुल्य कार्य करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानों को सम्मान और आर्थिक संबल मिला है। वहीं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने इस राशि में 3 हजार रुपए की वृद्धि कर किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिया है। 
   श्री चौधरी ने कहा कि पूर्व में किसान कल्याण योजनाओं की राशि का बड़ा हिस्सा बीच में ही अटक जाता था। वर्तमान में डीबीटी प्रणाली से पूरी राशि सीधे किसानों के खातों में पहुंच रही है। इससे पारदर्शिता और भरोसा दोनों बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन किसानों के सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक है। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर डबल इंजन की तरह किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं।
  उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि फसल बीमा योजना से किसानों को सुरक्षा, मृदा स्वास्थ्य कार्ड से वैज्ञानिक खेती, नैनो यूरिया, ड्रोन तकनीक जैसी आधुनिक तकनीकों से खेती को अधिक लाभकारी बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में आजादी के बाद पहली बार प्रत्येक खरीफ एवं रबी फसल से पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया जा रहा है। इससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा।
  श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री द्वारा बैलों से खेती को प्रोत्साहन देने के लिए 30 हजार रुपए प्रति किसान अनुदान की योजना को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि इसके तहत आज 2 हजार किसानों के खातों में 6 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए जा रहे हैं। इससे गौ-संरक्षण के साथ पारंपरिक और सतत कृषि को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने किसानों से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार फसल चयन करने तथा नवीन तकनीकों को अपनाकर अपनी आय बढ़ाने का आह्वान किया।
  अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनीता भदेल ने कहा कि श्रीरामलला की अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से अन्नदाता का सम्मान किया जाना अत्यंत गौरवपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कृषि भारतीय संस्कृति और परंपरा में सर्वोच्च कार्य है और वर्तमान समय में यह आवश्यक है कि किसान अपने बच्चों को खेती से जोड़ते हुए उन्नत कृषि की उच्च शिक्षा दिलाएं। इससे युवा पीढ़ी खेती से विमुख नहीं होगी। साथ ही देश का अन्नदाता समृद्ध होकर राष्ट्र का भरण पोषण करता रहेगा।
 राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थितजनों द्वारा वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। 
  इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री लोकबंधु, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल, सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार श्री राजीव कजोत, केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक श्री हरीश सिवासिया सहित जनप्रतिनिधि, कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।


© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved