Post Views 01
January 22, 2026
भक्त समिति द्वारा बाबा बादामशाह साहेब र.अ. का उर्स मुबारक
हजरत बाबा बादामशाह साहेब उवैसिया र.अ. का उर्स दिनांक 22 जनवरी 2026 को उनके शिष्यों एवं भक्तों द्वारा दरगाह बाबा बादामशाह शाही सोमलपुर में श्रद्धा, शालीनता एवं उमंग के साथ मनाया गया। उर्स में अजमेर शहर व आस-पास के ग्रामीण अंचल से, राजस्थान, म.प्र., गुजरात, दिल्ली, हरियाणा से जायरीनों का बड़ी संख्या में आगमन होगा। उर्स सौहार्दता एवं सदभाव का एक अनूठा संगम हुआ। दिनांक 22 जनवरी 2026 को पहले जायरीनो द्वारा चादर, फूल पेश किये जायेगे, उसके बाद मजार शरीफ को गुलाब जल, केवडा जल से गुसल कराया जायेगा। चंदन, केसर लगाया गया, इत्र फूल पेश करके कलेवा पेश किया गया। दोपहर 2 बजे से सांय 4 बजे तक महिलाएँ भजन व बधावे गायेगी एवं वाद्य संगीत की प्रस्तुती देकर कलाकार हुजूर से आर्शीवाद प्राप्त किया। सायं 6 बजे से चादर महोत्सव हुआ जिसमें ग्राम शाहीवासी चादर लेकर आये, भक्त समिति गोटा, सलमा सितारों के कार्य की हुई मखमली चादर एवं जिनकी मन्नत पूरी हुई उन जायरीन ने शुक्राना अदा करते हुये चादर पेश की। चादर का जलूस ढोलों के साथ निकला। उसके पश्चात् 7 बजे संगीतमयी "गुरु वंदना" एवं "भगवान शिव की आरती का संगम हुआ । रात्रि 10 बजे से कव्वालियों एवं भजनों का आयोजन हुआ। रात्री को कई कव्वाल व भजन गायको ने गुरूदेव की शान में कलाम व भजन पेश किए।
23 जनवरी को प्रातः 5 बजे अग्गन एण्ड पार्टी रंग व सलाम पेश करेंगे। कुल के छीठों एवं दरगाह की धुलाई के साथ उर्स का समापन होगा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved