Post Views 01
January 22, 2026
अजमेर नई कोर्ट के बाहर महिला अधिवक्ता का हुआ एक्सीडेंट, अधिवक्ता लगातार कर रहे हैं स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग
गुरुवार को जिला न्यायालय के बाहर एक बार फिर एक अज्ञात वाहन ने महिला अधिवक्ता को टक्कर मार दी और फरार हो गया। महिला अधिवक्ता किरण वैष्णव के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए जेएलएन अस्पताल भिजवाया गया उनके सिर में टांके भी लगे हैं। अधिवक्ता किरण वैष्णव ने बताया कि पुरानी कोर्ट से नई कोर्ट आने जाने के लिए हाईवे को क्रॉस करना पड़ता है जो की जोखिम भरा काम है आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। पूर्व में भी कई एक्सीडेंट हो चुके हैं।
जिला बार एसोसिएशन और अधिवक्ता समुदाय द्वारा प्रशासन से लगातार यहां स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक उसकी कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसे लेकर कई बार आंदोलन भी हुए हैं लेकिन प्रशासन के कानों पर कोई जू नहीं रेंग रही, प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। यदि कोई बड़ा वीवीआईपी मूवमेंट होता है तो तत्काल स्पीड ब्रेकर बन जाते हैं और स्पीड ब्रेकर हटा दिए जाते हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग इतना नकारा है कि लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद स्पीड ब्रेकर नहीं बना रहा, इसे लेकर आगामी दिनों में फिर से एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved