Post Views 01
January 22, 2026
अजमेर नगर निगम की अतिक्रमण रोधी शाखा द्वारा सड़क किनारे अवैध रूप से नॉन वेंडिंग जोन में लगने वाले फूड कार्ट,ठेले और केबिन हटाने की कार्रवाई,
अजमेर नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। गुरुवार को केंद्रीय बस स्टैंड और कोर्ट किराए पर अवैध रूप से सड़क किनारे चाय की थडियों नाश्ते की दुकानों और ठेलो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाया गया। अजमेर की सुंदरता को धब्बा लगा रहे त्रिपाल टेंट आदि हटाए गए। सवाल है कि क्या ये कार्यवाही स्थाई नहीं हो सकती क्योंकि जैसे ही यह मुहिम शांत होती है अतिकर्मी वापस अपना कब्जा जमा लेते हैं ।निगम अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी लोगों को वेंडिंग जोन में खड़े होकर ही व्यापार करने की सलाह दी जा रही है। यहां वहां अपनी मनमर्जी से कोई भी अतिक्रमण न करें अन्यथा उनका सामान जप्त किया जाएगा और छोड़ा भी नहीं जाएगा। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस का जाप्ता भी तैनात रहा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved