Post Views 31
January 22, 2026
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार और अनियमितताओ जाँच की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन,
एमडीएस यूनिवर्सिटी पर प्रदर्शन के बाद एडीएम सिटी को कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन,
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन छात्रों द्वारा कराए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद लगातार यूनिवर्सिटी प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। आज इसी कड़ी में
निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने यूनिवर्सिटी पर प्रदर्शन करने के बाद जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम सिटी को ज्ञापन सोपा और कार्रवाई की मांग की। गोदारा ने बताया कि
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय लगातार अपनी प्रतिष्ठा खोता जा रहा है। जिसका मुख्य कारण कुलगुरु, परीक्षा नियंत्रक, वित्त प्रबंधक (F.O), खेल प्रबन्धक आदि की मिली भगत के कारण प्रतिवर्ष लाखो विद्यार्थी प्रताड़ित हो रहे है और उच्च शिक्षा आर्थिक कारणों से पूरी नहीं कर पा रहे है। कोर्डिनेटर की नियुक्ति कुलगुरु द्वारा की जाती है। हाल ही में विश्वविद्यालय की कोपियो का कॉलेज के छात्रो द्वारा मूल्यांकन करते विडिओ वायरल हो है। इससे ये ज्ञात होता है की कॉपियों के मूल्यांकन में लगने वाला खर्च करोड़ो रूपए है जो सब प्रशासनिक अधिकारी मिलकर भ्रष्टाचार करते है और कोपीयों कॉलेज के बच्चों या परिवार के लोगों से मूल्यांकन करवाते है। अतः निम्न बिन्दुओ पर जाँच कमेठी बैठा करके विस्तृत जाँच करके दोषियों को सजा देवे।
1. विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली की उच्च स्तरीय जाँच करवाई जाए।
2. दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए।
3. वर्ष 2025-2026 सत्र में विश्वविद्यालय के खेलो में भारी भ्रष्टाचार सामने आया है। छात्रों के हित में मूल्यांकन प्रणाली को अधिक पारदर्शी एवं अवाबदेह बनाया जाए। भविष्य में ऐसी अनियमितताऐ न हो, इसके लिए सशक्त नीतिगत निर्देश जारी किए जाएँ।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved