Post Views 141
January 22, 2026
उदयपुर | शादी करें और प्लॉट व बाइक पाएं। यही नहीं, हर जोड़े को सोने-चांदी की ज्वेलरी और घरेलू सामान भी मिलेगा। यानी शादी अब सिर्फ सात फेरे नहीं, बल्कि सुरक्षित भविष्य की गारंटी भी बन रही है। यह ऑफर सर्व समाज के लिए उदयपुर में घोषित किया गया है। समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामूहिक विवाह समिति की ओर से आयोजित 12वां सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह 23 जनवरी को सेक्टर-5 स्थित गायत्री चौराहा के पास महावीर वाटिका में आयोजित होगा, जहां 17 जोड़े एक साथ विवाह के बंधन में बंधेंगे।
इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को उपहार स्वरूप डबोक रोड स्थित एसडीओ कन्वर्टेड, पट्टाशुदा 200 स्क्वायर फीट का प्लॉट दिया जाएगा, जिससे वे अपने नए जीवन की मजबूत नींव रख सकें। इसके साथ ही जोड़ों की जरूरत के अनुसार उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटी, बाइक या टेम्पो में से एक वाहन भी प्रदान किया जाएगा।
संत डॉ. एच.आर. पालीवाल ने बताया कि विवाह समारोह में नवदंपतियों को सोने-चांदी की ज्वेलरी के अलावा फ्रिज, वॉशिंग मशीन और अन्य आवश्यक घरेलू सामान भी दिए जाएंगे, ताकि गृहस्थ जीवन की शुरुआत बिना किसी बोझ के हो सके।
संभागीय अध्यक्ष विष्णु शंकर पालीवाल के अनुसार, 23 जनवरी की सुबह 9.30 बजे गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बग्घी और घोड़े आकर्षण का केंद्र रहेंगे। दोपहर 12.05 बजे तोरण की रस्म के साथ विवाह की औपचारिक शुरुआत होगी, इसके बाद वरमाला और स्नेह भोज का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 1 बजे रिंग सेरेमनी होगी, जबकि 3 बजे गठजोड़ की रस्म शुरू होगी। शाम 4.10 बजे विधिवत वर लग्न और फेरे होंगे, जिसके बाद वर द्वारा वधू की मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र की रस्म अदा की जाएगी। शाम 6 बजे विदाई के साथ इस सामूहिक विवाह समारोह का समापन होगा।
समिति की ओर से आयोजन को सफल बनाने के लिए भोजन, आवास, परिवहन और विवाह संस्कार से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। यह सामूहिक विवाह समारोह समाज में सहयोग, समानता और आत्मनिर्भरता का संदेश देते हुए नवदंपतियों को सम्मानजनक शुरुआत देने का उदाहरण बन रहा है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved