Post Views 51
January 16, 2026
उदयपुर - शहर में एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है। मुंबई की एक युवती के साथ इवेंट के नाम पर बुलाकर कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ है। यह घटना उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र की है, जिसने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
पीड़िता के अनुसार, हिरणमगरी क्षेत्र निवासी एक युवक ने उसे इवेंट के काम और अच्छे भुगतान का लालच देकर मुंबई से उदयपुर बुलाया। यहां पहुंचने के बाद उसे सुखेर क्षेत्र स्थित एक फॉर्म हाउस पर ले जाया गया, जहां वह करीब 10 दिनों तक रही। इसी दौरान आरोपी और उसके साथियों ने उसके साथ कथित तौर पर गलत हरकत की। बताया जा रहा है कि फॉर्म हाउस पर पार्टी के दौरान युवती को जबरन नशा कराया गया। बाद में आरोपी और उसके एक साथी ने वारदात को अंजाम दिया। मौके पर मौजूद अन्य युवकों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है, जिनकी जांच की जा रही है।
किसी तरह वहां से निकलने में सफल हुई युवती कल शाम एसपी कार्यालय पहुंची और पूरी आपबीती बताई। इसके बाद सुखेर थाना पुलिस ने देर रात मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मुख्य आरोपी को डिटेन कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी स्वयं जांच की निगरानी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सुखेर थाना क्षेत्र में 23 दिन पहले भी गैंगरेप का एक मामला सामने आया था, जिसमें एक आईटी कंपनी के अधिकारियों पर आरोप लगे थे। काम की तलाश में निकली एक युवती... और भरोसे के पीछे छिपा अंधेरा-क्या शहर सुरक्षित है?
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved