Post Views 01
January 16, 2026
उदयपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। खेलने-कूदने की उम्र में एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ भरोसे को तोड़ने वाली वारदात हुई, जिसे सुनकर हर माता-पिता का दिल कांप उठे। बताया जा रहा है कि आरोपी बच्ची को पहले से जानता था। वह उसके पिता के साथ एक ही जगह मजदूरी करता था, इसी कारण बच्ची भी उसे पहचानती थी। इसी भरोसे का फायदा उठाकर आरोपी ने बच्ची को चॉकलेट-बिस्किट दिलाने का बहाना बनाया और उसे अपने साथ ले गया।
कुछ समय बाद जब बच्ची रोती-बिलखती घर लौटी, तो परिजनों को अनहोनी का अंदेशा हुआ। पूछने पर जो सच्चाई सामने आई, उसने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। गोगुंदा थाना पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल निवासी 20 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मौके से जुटाए गए साक्ष्य एफएसएल जांच के लिए भेजे गए हैं।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के मोबाइल फोन में बच्चों से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं, जिससे उसके मानसिक विकार की आशंका जताई जा रही है। यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है- क्या हमारे आसपास मौजूद हर जाना-पहचाना चेहरा सुरक्षित है? मासूम बच्चों की सुरक्षा को लेकर समाज और सिस्टम, दोनों को और ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है। कानून अपना काम कर रहा है, लेकिन मासूम की टूटी मुस्कान का हिसाब कौन देगा?
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved