Post Views 31
January 15, 2026
अहमदाबाद - उदयपुर रेलवे लाइन पर उस वक्त दहशत फैल गई, जब असावरा-इंदौर वीरभूमि एक्सप्रेस पर अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई। डूंगरपुर-उदयपुर के बीच सरसिया फाटक के पास हुई इस घटना में ट्रेन के कोच के कांच टूट गए और एक महिला सहित तीन यात्रियों को चोटें आईं। अचानक हुए हमले से ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार असावरा अहमदाबाद से इंदौर जा रही ट्रेन संख्या 19316 वीरभूमि एक्सप्रेस 13 जनवरी की शाम जयसमंद स्टेशन से रवाना होकर जावर माइंस की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान जावर माइंस और जयसमंद के बीच सुनसान इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने चलती ट्रेन पर पत्थर फेंक दिए। जनरल कोच में बैठे यात्रियों पर पत्थर आ गिरे, जिससे एक महिला और एक पुरुष यात्री घायल हो गए, जबकि कोच के शीशे चकनाचूर हो गए।
घटना के बाद ट्रेन के अंदर चीख-पुकार मच गई। यात्रियों ने बताया कि अचानक कांच टूटने की आवाज आई और पत्थर अंदर आ गिरे। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यात्री अपनी चोटें और ट्रेन में पड़े पत्थर दिखाते नजर आ रहे हैं।
सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और आरपीएफ सक्रिय हुई। ट्रेन के उदयपुर स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ की टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया और मामले की जांच शुरू की। आरपीएफ उदयपुर निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ ने 14-14 साल के दो नाबालिगों को डिटेन किया। पूछताछ के बाद दोनों को बाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेजने के आदेश दिए गए।
गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी डूंगरपुर क्षेत्र में ट्रेनों पर पथराव और रेल लाइन को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। नवंबर 2022 में जावर माइंस के पास रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश का खुलासा हुआ था, जिसमें विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। इन घटनाओं ने एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved