Post Views 561
January 15, 2026
उदयपुर- एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। करीब दो महीने पहले, एक महिला ने अपने तीन छोटे बच्चों को छोड़कर घर से भागकर किसी और से शादी कर ली। लेकिन इस कहानी का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि उसने अपने माता-पिता और बच्चों को पहचानने से इंकार कर दिया। परिवार और समाज ने महिला के इस कदम को बर्दाश्त न करते हुए जिंदा बेटी को मरा हुआ घोषित कर दिया। पिता ने शोक पत्रिका छपवाकर गांव और समाज में बांटी और जिंदा बेटी का मृत्युभोज आयोजित किया। शोक पत्रिका में उसके निधन की तारीख 6 जनवरी बताई गई, जबकि मृत्युभोज की रस्म 13-14 जनवरी को पूरी शान-ओ-शौकत से संपन्न हुई। यह मामला है उदयपुर के ओगणा थाना क्षेत्र का।
महिला के पिता का कहना है, “जिस दिन बेटी ने हमें और अपने बच्चों को पहचानने से इंकार किया, उसी दिन वह हमारे लिए मर चुकी है।” परिवार के अनुसार, तीनों बच्चे अब उनकी बड़ी मम्मी के पास हैं, और पिता ने बेटी को वसीयत से भी बेदखल करने का निर्णय लिया है। भाई ने बताया कि महिला 23 अक्टूबर 2025 को घर से चली गई थी और अगले दिन ही ओगणा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस ने बाद में समझाइश की कोशिश की, लेकिन महिला ने अपनी स्थिति पर अडिग रहते हुए परिवार से संपर्क से इंकार किया। यह घटना न केवल एक परिवारिक संकट है, बल्कि समाज में सवाल खड़े कर रही है कि क्या माता-पिता और बच्चों को पहचानने से इंकार करने वाले व्यक्ति को समाज कैसे स्वीकारे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved