Post Views 31
January 14, 2026
उदयपुर - सनसनीखेज अपहरण और मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई कार और लाठी-डंडे भी बरामद किए गए हैं। इस केस में अब तक कुल छह बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, जबकि पूछताछ और जांच का सिलसिला जारी है। यह मामला है उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र का।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रूपेंद्र सिंह, निर्भय सिंह, मनोहर सिंह और विक्रम सिंह शामिल हैं। सभी आरोपी डबोक थाना इलाके के ही रहने वाले हैं। डबोक थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि पुरानी आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने मिलकर इस पूरी वारदात की साजिश रची थी।
पीड़ित धर्मनारायण, निवासी धूणी माता गांव, ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गत 29 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे 10 से 12 लोग हथियारों के साथ गांव पहुंचे। पहले उसे बहाने से घर के बाहर बुलाया गया और जैसे ही वह बाहर आया, लाठी-डंडों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी उसे जबरन कार में डालकर मीठानीम इलाके की एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां दोबारा बेरहमी से मारपीट की गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत टीमें गठित कर जांच शुरू की थी। इससे पहले 4 जनवरी को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अब चार और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस पूरे मामले की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।
दिनदहाड़े घर से बुलाकर हमला, फिर अपहरण और सुनसान जगह पर पिटाई- इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। अब सवाल यह है कि क्या इस साजिश में शामिल बाकी चेहरे भी बेनकाब होंगे?
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved