Post Views 01
January 13, 2026
स्मार्ट सिटी अजमेर अंधेरे में डूबी, खराब स्ट्रीट लाइटों से बढ़ रहे अपराध व दुर्घटनाएं – युवा कांग्रेस ने नगर निगम आयुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन ।
अजमेर को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद अजमेर शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। शहर के प्रमुख मार्ग, चौराहे, अंडरपास और ओवरब्रिज रात के समय घोर अंधेरे में डूबे रहते हैं, जिससे आमजन की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। इसी को लेकर मंगलवार को युवा कांग्रेस, अजमेर के द्वारा नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।
मोहित मल्होत्रा जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने बताया कि सुभाष नगर एवं सरस डेयरी अंडरपास, ब्यावर रोड, रामगंज गुरुद्वारा मार्ग, हजारी बाग टेकरी से रेलवे अस्पताल तक, आगरा गेट से स्टेशन रोड, कचहरी रोड, बजरंगगढ़ से फव्वारा चौराहा, वैशाली नगर क्षेत्र, जवाहर रंग मंच से सिटी हॉस्पिटल रोड, पुष्कर रोड तथा एलिवेटेड ब्रिज के नीचे का पूरा मार्ग जैसे अनेक महत्वपूर्ण मार्ग लंबे समय से अंधेरे में डूबे हुए हैं, जिसको अजमेर नगर निगम प्रशाशन देख नहीं पा रहा हे।
मोहित मल्होत्रा ने कहा कि जिस तरह अजमेर नगर निगम कमिश्नर के कमरे के बाहर भी अंधेरा हो रखा हे उसी तरह कमिश्नर को पूरे शहर में घूमने के बाद भी शहर के सभी स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें या तो बंद पड़ी हैं या फिर पूरी तरह खराब हैं वो दिख नहीं पा रही है जिससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं तथा लूट, चोरी और असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है।
यह स्थिति अजमेर की जनता और शहर में अनजाने वाली पर्यटक को अजमेर के धार्मिक, पर्यटन और ऐतिहासिक शहर की छवि को भी गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा रही है।
युवा कांग्रेस युवा कांग्रेस द्वारा नगर निगम कार्यालय पर जाते समय पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने के बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के बीच झड़प हुई जिस पर उपायुक्त महोदया द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को बुला कर युवा कांग्रेस की मांग पत्र को लेते हुए शहर की जनता के हितों की मांग को सुना और सभी खराब और बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की तुरंत सूची बनाकर उन्हें समयबद्ध रूप से दुरुस्त किया जाने का आश्वासन दिया। तथा जिन स्थानों पर लाइटें नहीं हैं वहां तत्काल नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाने का आश्वासन दिया। साथ ही स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग की प्रभावी प्रणाली भी लागू करने की मांग युवा कांग्रेस द्वारा की गई।
जिलाध्यक्ष मोहित मलहोत्रा ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस आमजन की सुरक्षा के लिए आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।
जिस पर अजमेर नगर निगम की उपायुक्त द्वारा स्ट्रीट लाइट के एक्सईएन को बुला कर निर्देश देते हुए 15 दिवस में युवा कांग्रेस द्वारा दिए ज्ञापन में शहर के चिन्हित जगह पर लाइट लगवा कर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में लोकेश शर्मा, सागर मीणा, अकबर हुसैन प्रदेश सचिव, ओमप्रकाश मंडावरा, शोएब अख्तर, इलियास खान, गर्व दत्त शर्मा, मोहम्मद असलम, मुनींद्र मीणा, सद्दाम चीता, ओमेश पंवार, शेरू चीता, मानव सांखला, अफजल खान, नितेश गुर्जर, मुस्तकीम शेख, यश बुंदेल, हिमांशु राजोरिया, प्रशांत कुमार, यश कटारिया, सचिन, आदि युवा कांग्रेस के पद अधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved