Post Views 01
January 13, 2026
सिविल लाइंस थाना अंतर्गत इंदिरा कॉलोनी में 11 जनवरी की रात हुई मारपीट उपद्रव के वीडियो आए सामने, पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को वीडियो उपलब्ध कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की करी मांग
सिविल लाइन थाना अंतर्गत 11 जनवरी की रात पारिवारिक सामरोह के दौरान हुई मारपीट ओर कार दौड़ा कर उत्पात मचाने का वीडियो सामने आ गया है।
गौरतलब है कि 11 जनवरी की रात एक परिवार के जलवा पूजन कार्यक्रम के दौरान थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर सहित अन्य बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया था। इस उत्पात से पूरी बस्ती में चीख पुकार और अफरा-तफरी मच गई थी। अब सोशल मीडिया पर आए वीडियो में बदमाशों के उपद्रव के दौरान परिवार के बड़े,बच्चे और महिलाएं जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं हर तरफ चीख चिल्लाहट नजर आ रही है। जिसमें आरोपियों ने परिवार के लोगों को कार से कुचलने का भी प्रयास किया, वहीं परिवार पर लाठी-डंडे और सरियों से वार किए जिससे परिवार के कई लोग घायल हो गए। पीड़ित सूरज राव ने बताया कि जयपुर रोड घूघरा इंद्रा कॉलोनी में रात करीब एक बजे आरोपी चंद्रप्रकाश असवार नशे की हालत में मौके पर पहुंचा और पैसों के लेनदेन की बात को लेकर विवाद करने लगा। पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, लेकिन देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। पीड़ित परिवार ने सोमवार शाम को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर घटना का वीडियो दिखाया और लिखित शिकायत सौंपी।
आरोप है कि चंद्रप्रकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से जान से मारने के लिए हमला किया। असवार ने अपनी कार से परिवार के लोगों को कुचलने का भी प्रयास किया। पीड़ितों का कहना है कि यदि समय रहते बस्ती के लोग बीच-बचाव नहीं करते, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved