Post Views 01
January 13, 2026
सिविल लाइंस थाना अंतर्गत महादेव नगर में बाड़े में बंद सूअर चोरी होने का मामला,
पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस को दी शिकायत, लगभग डेढ़ लाख के सूअर चोरी
अजमेर के सिविल लाइंस थाना अंतर्गत महादेव नगर बैंक कॉलोनी से बीती रात 3 से 4 बजे के बीच बाड़े में बंद सूअर चोरी होने का मामला सामने आया है। सफेद रंग की ईको कार में आए दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया चोरों की फुटेज वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।जिसमें दिखाई दे रहा है कि चोर सुअरों के बाड़े का ताला तोड़कर सुअरों को बाहर निकालते हैं और 5 सूअर कार में डालकर ले जाते हैं। महादेव नगर, बैंक कॉलोनी के पीछे रहने वाले सुरेश लोहिया पुत्र ओमप्रकाश लोहिया ने बताया कि वह सुअरों का व्यापार करता है। देर रात 3 से 4 बजे के दरमियान दो युवक कार लेकर आए और पांच सुअर चोरी कर ले गए। चोरी हुए सुअरों की कीमत करीब एक से डेढ़ लाख रुपए है। सिविल लाइन थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved