Post Views 71
January 12, 2026
अनिल वनवानी . उदयपुर। शहर में नशा तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। जिले की प्रतापनगर और वल्लभनगर थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए कुल 923 किलो डोडा-चूरा जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। दोनों ही मामलों में तस्कर मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। प्रतापनगर थाना पुलिस को देबारी से अंधेरी रोड पर काठियावाड़ी ढाबा एंड रेस्टोरेंट के सामने स्कॉर्पियो पलटी मिली, तलाशी ली तो अंदर कट्टों में भरा 436 किलो डोडा-चूरा मिला। इतना ही नहीं, स्कॉर्पियो से एक देसी पिस्टल और छह कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार वाहन के एक्सीडेंट के बाद तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। खास बात यह रही कि स्कॉर्पियो गुजरात नंबर की थी और उसमें पांच अलग-अलग नंबर प्लेट भी मिलीं।
दूसरी कार्रवाई वल्लभनगर थाना क्षेत्र में हुई। एसटीएफ चित्तौड़गढ़ से मिली सूचना पर आकोला रोड पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक पुलिस को देखकर गाड़ी भगा ले गया। पुलिस ने स्टॉप स्टिक की मदद से स्कॉर्पियो का टायर पंक्चर कर वाहन को रोका। तलाशी में स्कॉर्पियो से 25 प्लास्टिक कट्टों में 486 किलो डोडा-चूरा बरामद किया गया। इस गाड़ी पर मध्यप्रदेश की नंबर प्लेट लगी हुई थी। यहां भी ड्राइवर और उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। उदयपुर में एक ही रात, दो स्कॉर्पियो और करोड़ों का नशा.... सवाल वही है... आखिर ये तस्कर कौन हैं और इनके पीछे कौन सा बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है?
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved