Post Views 01
January 10, 2026
सुभाष नगर समपार फाटक को बंद कर बाउंड्री वाल खड़ी कर दिए जाने से क्षेत्र वासियों में आक्रोश, रेल और जिला प्रशासन से पैदल निकलने वाले क्षेत्र वासियों को रास्ता देने की मांग, नारेबाजी करते हुए क्या प्रदर्शन
ब्यावर रोड़ सुभाष नगर समपार फाटक को बंद कर दिए जाने से आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने शनिवार को रेल प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस अवसर पर निगम में नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा प्रत्याशी द्रोपदी कोली सहित स्थानीय पार्षद, पूर्व पार्षद, जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के महिला पुरुष बड़ी संख्या में मौजूद रहे।जिन्होंने बताया कि ओवर ब्रिज का काम चींटी की चाल से चल रहा है, ऐसे में बताया जा रहा है कि 6 महीने तक यह संपर्क फाटक बंद रहेगा ।रेल प्रशासन ने संपर्क फाटक को बंद करके पत्थर की बड़ी-बड़ी दीवारें खड़ी कर दी है जिससे कोई निकल ही नहीं सकता। उन्होंने पैदल चलने वालों के लिए भी कोई रास्ता नहीं छोड़ा है। अंडरपास इतना सकरा है कि उसमें वाहनों की आवाजाही इतनी अधिक है कि बार-बार जाम लगा रहता है पैदल चलने की तो बात दूर की है। ऐसे में लगभग 20 से 30 हज़ार लोगों की आबादी को अपनी रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने के लिए ब्यावर रोड पर आना पड़ता है वह कैसे आएंगे ।
इसके लिए रेल और जिला प्रशासन को कोई मौका नक्शा बनाकर कार्य करना चाहिए था लेकिन बिना देखे बिना सोचे अपने-अपने दफ्तरों में बैठकर कर्मचारियों को आदेश दे दिया और उन्होंने दीवार खड़ी कर दी।
यदि जल्दी क्षेत्र वासियों के लिए पैदल मार्ग की कोई व्यवस्था नहीं की गई तो आगामी दिनों में हजारों की संख्या में लोग डीआरएम कार्यालय और जिला मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved