Post Views 01
January 10, 2026
अलवर गेट थाना पुलिस की तत्परता ओर राहगीर की ईमानदारी, दरगाह जियारत को आए जायरीन का खोया बैग सुरक्षित लौटाया,बैग में जरूरी सामान सहित थे 72 हज़ार रुपए
अजमेर के अलवर गेट थाना अंतर्गत पुलिस की तत्परता का ओर एक राहगीर की ईमानदारी का सराहनीय उदाहरण देखने को मिला।ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत करने आए झारखंड के आफताब का बैग अज्ञात कारणों से मार्टिंडल ब्रिज पर गिर गया तभी एक बाइक सवार बैग उठाकर वहां से जाने लगा तो नसीराबाद के रहने वाले जमील अहमद ने बैग उससे छीन लिया और बेग में तलाशी करने पर मिले नंबर पर फोन कर उन्हें बैग सुरक्षित होने की सूचना देकर अलवर गेट थाने बुलाया।बैग में करीब 72 हजार रुपये नगद और जायरीन के कपड़े व अन्य सामान रखा था। वहीं बैग गुम होने पर पीड़ित ने तुरंत अलवर गेट थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही समय में बैग तलाश कर सुरक्षित जायरीन को लौटा दिया। बैग मिलने पर जायरीन ने अलवर गेट थाना पुलिस ओर जमील अहमद सहित मीडिया का आभार जताया।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved