Post Views 01
January 10, 2026
सर्किट हाउस से कांग्रेस अजमेर जिला प्रभारी चेतन डूडी ने किया मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान का शुभारंभ,
भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर लगाए पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने और गरीब किसान को प्रताड़ित करने के आरोप
मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत शनिवार को कांग्रेस के अजमेर जिला प्रभारी चेतन डूडी ने अजमेर के सर्किट हाउस से स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ इस अभियान का आगाज़ किया।
इस मौके पर पत्रकारों से संवाद करते हुए चेतन डूडी ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीब और किसान को कमजोर करने का लक्ष्य बना रखा है।
इस मौके पर आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, जिला अध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल,पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, सांसद प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल,चंदन सिंह आदि कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
अजमेर प्रभारी चेतन डूडी ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी तब से वह ऐसे कानून ओर योजनाएं लाने में प्रयासरत है, जिससे गरीब और मजदूर की कमर टूट जाए। अब मनरेगा में भी बदलाव किया है।
डूडी ने कहा कि मनरेगा को योजना का अलग नाम देकर बदलाव किए जा रहे हैं। यह सिर्फ इसलिए किया मजदूर का शहरों की तरफ पलायन रुक गया था और मनरेगा के तहत गांव में ही काम मिल रहा था उसमें फिर से बढ़ोतरी हो। इसका नतीजा भयावह होने वाला है आने वाले समय में इसका भार बड़े शहरों पर पड़ेगा और अगर पलायन बढ़ा तो बड़े शहरों की भौगोलिक स्थिति चरमरा जाएगी।गांव के लोग रोज़गार के लिए बड़ी संख्या में शहरों की ओर कूच करने को विवश हो जायेगे।
डूडी ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत अपना विकास तय नहीं करेगा बल्कि दिल्ली में बैठे बाबू तय करेंगे जो प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के चारों तरफ घूमते रहते हैं।
सरकार ने गरीब आदमी को और ज्यादा लाचार और कमजोर करने का मन बना लिया है। सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कानून लाया गया है।
कांग्रेस नेता और पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि इसका विरोध भी हो रहा है। इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त आक्रोश और विरोध है। कांग्रेस पार्टी की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गरीब किसान मजदूर सब लोग जुड़ेंगे।
इसे लेकर मुख्यमंत्री का जो आभार जताया जा रहा है वह सिर्फ बीजेपी द्वारा प्रायोजित है। धरातल पर सच्चाई कुछ और है मुख्यमंत्री भजनलाल का खुद का कुछ पता नहीं है तो उनकी योजनाओं का किसी को क्या पता होगा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved