Post Views 31
January 9, 2026
सर्किट हाउस अजमेर में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने की जनसुनवाई, आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश
राज्य के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने आज सर्किट हाउस अजमेर में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आमजन की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में पुष्कर विधानसभा सहित अजमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने जल आपूर्ति, सिंचाई, पेयजल, सड़क, बिजली, राजस्व एवं अन्य जनसमस्याओं से जुड़े प्रकरण मंत्री के समक्ष रखे।
मंत्री श्री रावत ने प्रत्येक परिवाद को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता आमजन की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान है। जनसुनवाई शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम है, जिससे समस्याओं का त्वरित निराकरण संभव होता है।
जल संसाधन मंत्री ने जल से संबंधित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि क्षेत्र में जल संरक्षण, सिंचाई सुविधाओं के विस्तार और पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा पात्र हितग्राहियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी विलंब के मिले।
जनसुनवाई के दौरान कई मामलों में मंत्री श्री रावत ने तुरंत कार्रवाई के आदेश देते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट समय-सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ कार्य करे, ताकि आम नागरिक को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved