Post Views 01
January 9, 2026
बाइक पर पलटा बजरी से भरा डंपरः 2 भाइयों की मौत, काम करके जा रहे थे घर, गुस्साए ग्रामीणों ने 6 घंटे तक किया प्रदर्शन
अजमेर में बजरी से भरा एक डंपर चलती बाइक पर पलट गया। हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। डंपर पर कार्रवाई को लेकर ग्रामीण 6 घंटे तक प्रदर्शन करते रहे। पीसांगन थाना प्रभारी सरोज चौधरी मौके पर पहुंची और समझाया। हादसा पीसांगन थाना क्षेत्र के लेसवा गांव में गुरुवार रात 9 बजे हुआ।
सीओ ग्रामीण रामचन्द्र चौधरी ने बताया- ग्रामीणों को समझाइश कर देर रात डंपर को मौके से हटाकर जब्त कर लिया गया है। हादसे में गोविंदगढ़ निवासी अभिषेक सेन (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई आशीष सेन (23) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर मालिक को हिरासत में ले लिया है।
पुष्कर में मजदूरी करते थे दोनों भाई पीसांगन थाना अधिकारी सरोज चौधरी ने बताया- अभिषेक सेन और आशीष सेन रोजाना की तरह पुष्कर में मजदूरी का काम कर अपने गांव गोविंदगढ़ लौट रहे थे। इसी दौरान गोविंदगढ़ की ओर से पुष्कर जा रहा बजरी से भरा डंपर बेकाबू होकर उनकी बाइक पर पलट गया।
डंपर के नीचे दबने से अभिषेक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस और पीसांगन थाना अधिकारी सरोज चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
दोनों भाइयों को पुष्कर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आशीष की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, अजमेर रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
दोनों भाई पुष्कर में कारीगरी का काम करते थे। जानकारी के अनुसार, बजरी से भरे डंपर का मालिक पुष्कर निवासी जय सांखला है।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है। ग्रामीण मुआवजे और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वहीं दूसरी और ग्रामीणों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर अजमेर मोर्चरी से दोनों बच्चों के शव लेने से इनकार कर दिया है । वही गोविंदगढ़ में मातम का माहौल है । ग्रामीणों ने रोष का इजहार करते हुए गोविंदगढ़ के बाजारों को बंद करवा दिया है ।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved