Post Views 31
January 9, 2026
अजमेर में जल निकाय संरक्षण पायलट प्रोजेक्ट की योजना एवं क्रियान्वयन को लेकर आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
अजमेर शहर के जल निकायों के संरक्षण, पुनर्जीवन एवं सामुदायिक सहभागिता आधारित पायलट कार्यान्वयन की योजना को लेकर आज अजमेर नगर निगम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त महोदय श्री देशल दान जी ने की।
बैठक में अधीक्षण अभियंता (उद्यान शाखा) श्री मनोहर सोनगरा, सहायक अभियंता (स्वच्छ भारत मिशन) श्रीमती बबीता सिंह, वार्ड पार्षद (वार्ड संख्या 62) श्री नरेंद्र निक्की जी, तथा PRIA (Participatory Research in Asia) से डॉ. रवि राज एवं सुश्री सोम्या फिलिप उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मालूसर बावड़ी एवं टी.टी. कॉलेज बावड़ी को पायलट जल निकाय के रूप में चयनित कर, उनके संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु प्रस्तावित गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें पायलट की योजना, विभागीय समन्वय, सामुदायिक एवं छात्र सहभागिता, तथा चरणबद्ध क्रियान्वयन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
आयुक्त महोदय ने जल निकायों के संरक्षण में नगर निगम, शैक्षणिक संस्थानों, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की साझी भूमिका को रेखांकित करते हुए पायलट पहल को एक सीख आधारित मॉडल के रूप में विकसित करने पर बल दिया, ताकि भविष्य में इसे शहर के अन्य जल निकायों पर भी लागू किया जा सके।
PRIA प्रतिनिधियों द्वारा पायलट के उद्देश्यों, अपेक्षित परिणामों एवं सहभागिता आधारित दृष्टिकोण की जानकारी साझा की गई, वहीं संबंधित विभागों द्वारा तकनीकी एवं प्रशासनिक सहयोग पर सहमति व्यक्त की गई।
यह पायलट पहल अजमेर में जल निकाय संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जो सतत शहरी जल प्रबंधन एवं नागरिक सहभागिता को मजबूती प्रदान करेगी।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved