Post Views 51
January 11, 2026
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा का भव्य शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न - राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ अजमेर की नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी
अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को अजमेर स्थित अम्बेडकर सभागार, जे.एल.एन. मेडिकल कॉलेज में अत्यंत भव्य एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक समारोह के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रधान रामपाल जी जांगिड (बेंगलुरु) द्वारा की गई। अतिविशिष्ठि अतिथि में श्रीमति अनिता जी भदेल (विधायक अजमेर दक्षिण विधानसभा व पूर्व महिला बाल विकास मंत्री, राज.) तथा डॉ मंजू बाघमार, राज्य मंत्री राजस्थान सरकार उपस्थित रहे। साथ ही जांगिड़ समाज के विभिन्न पदाधिकारी व गणमान्य लोग अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। समारोह में देशभर से पधारे समाजजन, मातृशक्ति एवं संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रधान रामपाल जी जांगिड़ (बेंगलुरु) ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती सविता शर्मा सहित नवगठित कार्यकारिणी की सदस्यों ने विधिवत शपथ ग्रहण की। अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि 'जांगिड़ समाज की महिलाएं आज हर क्षेत्र में संगठित होकर आगे बढ़ रही हैं। यह शपथ ग्रहण समारोह महिला सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण है।" उन्होंने अजमेर में इस राष्ट्रीय आयोजन के लिए समाज को शुभकामनाएं दीं। महासभा के मुख्य सलाहकार व वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति श्रीगोपाल चोयल ने अपने संबोधन में कहा कि 'जांगिड़ समाज की एकता और महिला शक्ति आज जिस स्तर पर दिखाई दे रही है. वह आने वाले समय में समाज को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी। अजमेर की मातृशक्ति ने संगठनात्मक क्षमता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।' महासभा के महामंत्री सांवरमल जांगिड़ ने कहा कि 'राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ संगठन की रीढ़ है। आज लिया गया यह शपथ समाज को संगठित, सशक्त और जागरूक बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।" उन्होंने महिला प्रकोष्ठ की नई कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। महासभा के राष्ट्रीय प्रधान रामपाल जी जांगिड ने अपने उद्बोधन में कहां कि महासभा के इतिहास में यह प्रथम अवसर है जब महिला प्रकोष्ठ की सक्रिय एवं संगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह इतने भव्य एवं गरिमामय रूप में संपन्न हुआ है। यह हम सभी के लिए अत्यंत गौरव एवं हर्ष का विषय है। मैं इस सफल, ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी आयोजन के लिए महासभा के मुख्य सलाहकार, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं भामाशाह श्रीगोपाल जी चोयल के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व की हृदय से सराहना करता हूँ। साथ ही राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती सविता जी शर्मा को इस भव्य आयोजन के लिए हार्दिक साधुवाद एवं धन्यवाद प्रकट करता हूँ। मैं समाज की उन्नति और प्रगति के लिए हमारी मातृशक्ति से विशेष रूप से आग्रह करता हूँ कि वे संगठनात्मक गतिविधियों में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाएँ। बच्चों की शिक्षा एवं संस्कार की दृष्टि से माँ ही प्रथम गुरु होती है, अतः बच्चों पर पूर्ण निगरानी रखते हुए उन्हें अच्छे संस्कार, अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण करने का निरंतर प्रयास करें। समारोह में ढाई हजार से अधिक समाजजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में श्री भंवरलाल जी कुलरिया, श्री सुरेन्द्र जी वत्स, श्री श्रीगोपाल चोयल सहित राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। अंत में आयोजकों ने कहा कि 11 जनवरी 2026 का यह दिन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सम्मान, संगठन शक्ति के उद्घोष और नवगठित कार्यकारिणी के उज्ज्वल भविष्य की पहली किरण सदैव स्मरणीय रहेगा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved