Post Views 11
January 9, 2026
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) पहुंचकर नव आरक्षक नियुक्ति समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, मंच संचालन और अतिथियों की आवाजाही से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा समयबद्ध और अनुशासित आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।शनिवार को आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में नव नियुक्त आरक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा समारोह को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved