Post Views 11
January 9, 2026
जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को लोकभवन, जयपुर में शिष्टाचार भेंट की। लगभग एक घंटे से अधिक समय तक चली इस मुलाकात में आगामी 28 जनवरी से शुरू होने वाले राज्य विधानसभा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण और विधानसभा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को फूलदान (फ्लावर पॉट) भेंट कर नव वर्ष 2026 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। वहीं, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भी विधानसभाध्यक्ष को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर वर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं। विधानसभाध्यक्ष ने राज्यपाल को विधानसभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित वर्ष 2026 के कैलेंडर भी भेंट किए, जो राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की 150 वीं जयंती को समर्पित हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी स्वलिखित पुस्तक “सनातन संस्कृति की अटल दृष्टि” की एक प्रति भी राज्यपाल को भेंट की। राज्यपाल ने कैलेंडरों और पुस्तक की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे 17 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस के अवसर पर विभिन्न देशों से आए स्पीकर्स के जयपुर दर्शन हेतु आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, राज्यपाल ने 22 जनवरी को कोटा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित “सिंधी संस्कृति, अध्ययन एवं परंपरा” विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने की भी स्वीकृति प्रदान की है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved